एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी जीई पावर

By भाषा | Published: April 14, 2021 10:48 PM2021-04-14T22:48:07+5:302021-04-14T22:48:07+5:30

NTPC to acquire 50% stake in GE Power Services | एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी जीई पावर

एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी जीई पावर

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल जीई पावर इंडिया के निदेशक मंडल ने बुधवार को एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लि. में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 7.2 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने को मंजूरी दे दी।

शेयर बाजार को दी सूचना में जीई पावर इंडिया लि. ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 14 अप्रैल, 2021 को हुई बैठक में एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लि. (एनजीएसएल) में जारी किये गये और चुकता शेयर पूंजी के 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’

यह सौदा 7,20,00,000 रुपये का है।

एनजीएसएल के शेयर का जीई पावर सिस्टम जीएमबीएच से अधिग्रहण संबंधित पक्षों के बीच का सौदा है क्योंकि कंपनी और जीई पावर सिस्टम्स जीएमबीएच, जीई समूह से जुड़े हैं।

संबंधित पक्षों के बीच सौदा बाजार मूल्य पर होगा।

अधिग्रहण पूरा करने की अवधि 30 अप्रैल 2021 है।

एनजीएसएल का का गठन 27 सितंबर 1999 में कंपनी कानून, 1956 के तहत हुआ। इस संयुक्त उद्यम में एनटीपीसी लि. और जीई पावर सिस्टम्स जीएमबीएच की हिस्सेदारी 50:50 है।

कंपनी मौजूदा बिजली संयंत्रों को आधुनिक रूप देने के काम में लगी है। उसका जोर तापीय बिजली संयंत्रों पर है। साथ ही तापीय बिजली घरों में आपूर्ति, स्थापना, परिचालन अैर रखरखाव का भी कार्य करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC to acquire 50% stake in GE Power Services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे