एनएसई इंडाइसिस ने निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक जारी किया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:02 IST2021-12-14T20:02:08+5:302021-12-14T20:02:08+5:30

NSE Indices releases Nifty India Digital Index | एनएसई इंडाइसिस ने निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक जारी किया

एनएसई इंडाइसिस ने निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक जारी किया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की अनुषंगी एनएसई इंडाइसिस लि. ने मंगलवार को डिजिटल सूचकांक जारी किया। यह सूचकांक डिजटल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगा।

बयान के अनुसार निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक का मकसद उन शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखना है, जो सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स, आईटी संबद्ध सेवाओं और दूरसंचार सेवा कंपनियों जैसे बुनियादी उद्योगों के भीतर डिजिटल क्षेत्र का व्यापक रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं।

इसके तहत छह महीने के औसत बाजार पूंजी पूंजीकरण के आधार पर जनवरी और जुलाई के अंत में ‘कटऑफ’ तिथियों के जरिये 30 शेयरों को चुना गया है।

एनएसई इंडाइसिस लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘... निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक का उद्देश्य डिजिटल विषय से जुड़ी कंपनियों के प्रदर्शन पर गौर करना है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSE Indices releases Nifty India Digital Index

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे