नयी दिल्ली 20 अक्टूबर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को 'रुपे कार्ड' के लिए टोकन प्रणाली शुरू करने की घोषणा की।
एनसीपीआई ने कहा कि एनपीसीआई ‘टोकनीकरण’ प्रणाली (एनटीएस) दुकानदारों के पास कार्ड का ब्योरा स्टोर करने के विकल्प में रूप में होगी। इससे ग्राहकों के कार्ड की सुरक्षा बढ़ेगी और उन्हें खरीदारी का एक सहज अनुभव मिलेगा।
एनपीसीआई ने कहा कि ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षित लेनदेन में मदद के लिए कूट 'टोकन' के रूप में रखा जाएगा।
उसने कहा कि ये टोकन ग्राहक की जानकारी का खुलासा किए बिना भुगतान करने की अनुमति देंगे।
एनपीसीआई के उत्पाद प्रमुख कुणाल कलावतिया ने कहा, ‘‘कार्ड टोकन को लेकर आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देश देश में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हैं। हमें विश्वास है कि रुपे कार्ड टोकन के लिए एनपीसीआई टोकन प्रणाली से लाखों रुपे कार्डधारकों में सुरक्षित लेन-देन को लेकर विश्वास पैदा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।