अब स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर ही देखें सबसे शानदार लाइव इवेंट्स, ग्लांस ने किया सपना साकार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2023 19:19 IST2023-06-20T19:19:27+5:302023-06-20T19:19:27+5:30

अब स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर ही देखें सबसे शानदार लाइव इवेंट्स, ग्लांस ने किया सपना साकार
सोचिए तब कैसा लगेगा जब आप घर पर सुकून भरे खूबसूरत पलों में आराम फरमा रहे हैं और इसके साथ ही देश की सबसे मशहूर और एक्सक्लूसिव इवेंट्स में भी हिस्सा ले रहे हैं। यानी बिना कहीं जाएं अपने घर बैठे ऐसी लाइव इवेंट्स के हर पल का लुत्फ ले रहे हैं, जो हर बार व्यवहारिक रूप से संभव होना मुश्किल है। लग रहा है ना कि कोई बड़ा सपना पूरा हो गया या फिर मन मांगी मुराद पूरी हो गई।
अब इस सपने को हकीकत में बदल दिया है दुनिया के पहले स्मार्ट लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म, ग्लांस ने! ग्लांस का मतलब है कि आपको प्रीमियम इवेंट्स, उच्च-गुणवत्ता वाले असल कंटेंट, लाइव स्ट्रीमर्स और एक्टिव यूजर्स के विशाल समुदाय तक पहुंच प्रदान करने वाला दुनिया का अनोखा प्लेटफॉर्म। यह कुछ ऐसा है कि जैसे आप दुनिया के सबसे शानदार मनोरंजन वाले इवेंट की सबसे आगे की सीट में बैठकर भरपूर मजा ले रहे हैं और यह सबकुछ आपकी हथेली में रखे स्मार्टफोन की स्क्रीन पर देखते हुए संभव हो रहा है।
आसान शब्दों में कहें तो ग्लांस, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन की लॉक स्क्रीन के लिए मौजूद केवल एक सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म ही नहीं, बल्कि यह आपकी दिलचस्पी और प्राथमिकताओं के आधार पर पसंद आने वाले कंटेंट की सुनहरी दुनिया में प्रवेश का द्वार है। ग्लांस के जरिये आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक किए बिना ताजा समाचारों से रूबरू हो सकते हैं, स्पोर्ट्स इवेंट्स की हाईलाइट्स देख सकते हैं, मशहूर वीडियो खोज सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, लाइव टूर्नामेंट देख सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं और बेहतरीन क्रिएटर्स के लाइव शो का लुत्फ उठा सकते हैं। यह आपकी जब चाहे तब मनमर्जी वाले एंटरटेनमेंट और जानकारी की एक लंबी सी प्ले-लिस्ट के मौजूद होने जैसा है, जो आपको जब चाहे तब मनोरंजन देकर खुश रखता है।
ग्लांस देश भर की सबसे बड़ी और मशहूर इवेंट्स में से कुछ के साथ पार्टनरशिप करता है। इससे आपको स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर पर्दे के पीछे के खास पलों, वहां मौजूद यूजर के व्यूज और मेन इवेंट्स तक एक्सक्लूसिव पहुंच समेत फुल एंटरटेनमेंट प्रदान करता है! यह कुछ ऐसा है जैसे कि आपको अपने स्मार्टफोन पर सबसे धांसू पार्टियों, म्यूजिक कंसर्ट्स, इवेंट्स और त्योहारों के लिए मुफ्त टिकट मिल गया हो।
अब जब इतना सबकुछ पता चल गया है तो जाहिर सी बात है कि आप सोच रहे होंगे कि ग्लांस लॉक स्क्रीन पर आपको किस तरह की कौन सी इवेंट्स में शामिल होने का अनुभव मिलेगा। तो चलिए इस टेँशन को भी दूर कर देते हैं और आपको उन बेहतरीन इवेंट्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने 23 करोड़ ग्लांस यूजर्स को लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म से जोड़े रखा था।
हाल ही में, ग्लांस ने म्यूजिकाथन संग पार्टनरशिप की थी, जो हिमाचल प्रदेश स्थित बीर की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच आयोजित होने वाला दो दिवसीय संगीत समारोह था। इस आयोजन ने संगीत और पहाड़ों के प्रति प्रेम को पूरी तरह से एकजुट करते हुए, कलाकारों और दर्शकों दोनों को हकीकत में एक जादुई अनुभव प्रदान किया। एक्सक्लूसिव लाइव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में, ग्लांस ने दर्शकों के लिए उनकी लॉक स्क्रीन पर पूरे फेस्टिवल की स्टेज परफॉरमेंस स्ट्रीमिंग, लोगों की प्रतिक्रिया, गेम्स समेत काफी कुछ मुहैया कराया। जहां बीर में आयोजित म्यूजिकाथन में मौजूद दर्शकों की संख्या महज 350 थी, ग्लांस ने 18 लाख से ज्यादा लोगों को इस इवेंट से लाइव जोड़कर अपने दर्शकों और आयोजकों को फायदा पहुंचाया। इसके अलावा, ग्लांस के टॉप 10 क्रिएटर में शामिल ऐश डेनियल के शो को 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया, जबकि जबर्दस्त तबला वादक सुरजीत सिंह ने जीवन में पहली बार म्यूजिकाथन स्टेज पर परफॉर्म करके इस आयोजन में संगीत के डोज को हाई कर दिया।
इस कड़ी में अगला भव्य आयोजन लक्मे फैशन वीक (LFW) बना। फैशन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले कार्यक्रम के लिए ग्लांस एक्सक्लूसिव लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर बना! इस दौरान यूजर्स को ना केवल नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त डोज मिला, बल्कि शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव भी मिला। पर्दे के पीछे की हकीकत से लेकर सितारों से सजे रैंप के सामने की पहली कतार से दिखने वाले दृश्यों तक, ग्लांस ने लक्मे फैशन वीक से रोजाना 10 से ज्यादा घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग की। इतना ही नहीं, यूजर्स इवेंट में पेश किए गए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स वाले प्रोडक्ट्स को सीधे खरीदने में भी सक्षम थे। तन्वी किशोर जैसी क्रिएटर ने ग्लांस के साथ लक्मे फैशन वीक के जुड़ाव के चलते लाइव सेशन आयोजित करने, डिजाइनरों और कलाकारों संग जुड़ने और अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन इंटरैक्टिव कंटेंट देने के अपने अनुभवों को भी पेश किया।
ग्लांस पर लाइव स्ट्रीमिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, तन्वी किशोर ने बताया, “एक लाइव-स्ट्रीमिंग कंटेंट क्रिएटर के रूप में, इस प्लेटफॉर्म ने ना केवल मेरे असल व्यक्तित्व को सामने लाने में मदद की बल्कि मुझे सार्वजनिक प्रस्तुति की सीमाओं से पार जाने में भी मदद की। इसने मुझे विश्वसनीय होने, स्क्रिप्ट के बिना लाइव कंटेंट डिलीवर करने और अपनी मर्जी के मुताबिक मेरी राय, समझदारी और बुद्धिमत्ता व्यक्त करने का मौका दिया है।”
ग्लांस द्वारा मुहैया कराई जानी वाली लाइव एंटरटेनमेंट इवेंट्स का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। ग्लांस न केवल मशहूर इवेंट्स के साथ साझेदारी करता है, बल्कि यह खुद भी अपनी बेहतरीन इवेंट्स का आयोजन करता है। इसका एक उदाहरण ग्लांस लाइव फेस्ट है, जो भारत के लाइव और इंटरैक्टिव कंटेंट का सबसे बड़ा उत्सव है। इस मेगा इवेंट का पिछला संस्करण प्रमुख एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड्स की लॉक स्क्रीन पर तीन दिनों तक जारी रहा और करीब दो करोड़ यूनीक यूजर्स ने इसका लुत्फ उठाया। इन यूजर्स को मनोरंजन, गेमिंग, कॉमर्स, खेल, संगीत जैसी श्रेणियों में प्रमुख हस्तियों और क्रिएटर्स की सौ से अधिक लाइव स्ट्रीम को सीधे अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर देखने का मौका मिला।
ग्लांस ने गोवा के कुछ बेहतरीन क्लबों के डीजे सेट्स से साज अख्तर, ओजो और हर्षा जैसे डीजे के साथ गोवा की मशहूर पार्टी के वीडियोज को सीधे यूजर्स की लॉक स्क्रीन पर पहुंचा दिया। जहां इन क्लबों में 600 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं, इस वर्चुअल पार्टी में लाखों यूजर्स ने हिस्सा लेते हुए फुल एंटरटेनमेंट पाया।
बेशक ग्लांस ने इवेंट्स में शामिल होने और मनोरंजन पाने के हमारे परंपरागत तरीके में एक क्रांति सी ला दी है और ये सीधे हमारे फोन की लॉक स्क्रीन पर अनूठा तजुर्बा प्रदान करता है। ग्लांस के साथ, यूजर्स अपने स्मार्टफोन का फायदा उठाते हुए उन प्रीमियम इवेंट्स के अंदर तक की आसान पहुंच हासिल कर लेते हैं, जो कभी केवल चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध थी। म्यूजिक फेस्टिवल्स से लेकर फैशन वीक और यहां तक कि ग्लांस की अपनी बेहतरीन इवेंट्स तक, यह प्लेटफॉर्म लाखों लोगों को कभी ना भूलने वाला अनुभव प्रदान करता है।
तो देर किस बात की, तुरंत अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर सबसे शानदार इवेंट्स को अनलॉक करें और ग्लांस के साथ अनंत मनोरंजन की खूबसूरत दुनिया में डूब जाएं।