ऋण पुनर्गठन की समयसीमा बढ़ाने की मांग के साथ नहीं : एक्सिस बैंक
By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:07 IST2021-12-14T18:07:58+5:302021-12-14T18:07:58+5:30

ऋण पुनर्गठन की समयसीमा बढ़ाने की मांग के साथ नहीं : एक्सिस बैंक
मुंबई, 14 दिसंबर एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह महामारी से जुड़े संकट के कारण कामत समिति की रूपरेखा के तहत ऋण पुनर्गठन पर वित्तीय मानकों को पूरा करने के लिए समयसीमा बढ़ाने की दूसरी बैंकों की मांग में शामिल नहीं है।
एक्सिस बैंक के उप-प्रबंध निदेशक (नामित) राजीव आनंद ने इसके साथ ही निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक द्वारा स्पंदना स्फूर्ति को खरीदने के लिए इच्छुक होने की खबरों का खंडन किया। उन्होंने साफ किया कि इस समय स्पंदना स्फूर्ति के साथ किसी सौदे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कामत समिति की समयसीमा (कॉरपोरेट ऋण के पुनर्गठन के लिए) का विस्तार करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ कुछ बैंकों की बातचीत चल रही है। हमें इस समय ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं दिख रही है।"
इससे पहले दिन में ऐसी खबर थी कि कुछ बैंकों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर वित्तीय मजबूती को लेकर लेनदारों के लिए समयसीमा एक बार फिर बढ़ाने की मांग की है। इस समय समयसीमा, अक्टूबर 2022 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।