पेड़-पौधों के लिहाज से एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं कहा जा सकता: गडकरी

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:59 IST2021-05-26T22:59:26+5:302021-05-26T22:59:26+5:30

Not a single highway road can be termed in terms of trees and plants: Gadkari | पेड़-पौधों के लिहाज से एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं कहा जा सकता: गडकरी

पेड़-पौधों के लिहाज से एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं कहा जा सकता: गडकरी

नयी दिल्ली, 26 मई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अफसोस जताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वृक्षारोपण का काम अच्छे से नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जहां तक पेड़-पौधे लगाये जाने का संबंध है, एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं ठहराया जा सकता है।

आईआईटी तिरुपति द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि आखिर कोई सड़क निर्माण का विशेषज्ञ, किस प्रकार से पेड़-पौधों का भी विशेषज्ञ हो सकता है?

गडकरी ने कहा, ‘‘पांडे महोदय यहां हैं। वह मुझे कोई ऐसा राजमार्ग नहीं दिखा सकते जहां अच्छे से पेड़-पौधे लगे हों। यह पूरी तरह से लापरवाही है।’’

हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल सका कि मंत्री किस अधिकारी की बात कर रहे थे।

गडकरी को स्पष्ट रूप से अपनी बातें रखने के लिये जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले से ही अनुबंध में, वृक्षारोपण का प्रावधान है। मुझे विश्वास है कि एक मंत्री के रूप में जो भी मैंने देखा है, एक भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां कहा जाए कि उसके आसपास पेड़-पौधे अच्छे से लगाये गये हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से हरित राजमार्ग नीति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पेड़ लगाने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हरित राजमार्गों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह देश की पारिस्थितिकी और पर्यावरण के लिए आवश्यक है।’’

मंत्री ने पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए एक मोबाइल ऐप 'हरित पथ' जारी किया था।

एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने कहा कि नौकरशाही व्यवस्था नई प्रणालियों को स्वीकार नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विचारों, नवाचार और अनुसंधान की आवश्यकता है।’’

गडकरी ने कहा कि लोगों को कोलतार आयात करने की अनुमति देकर सरकार सड़क निर्माण की लागत को कम कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not a single highway road can be termed in terms of trees and plants: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे