रसोई गैस सिलेंडर और हुआ महंगा, जानिए अब क्या है कीमत?

By भाषा | Published: April 2, 2019 08:35 AM2019-04-02T08:35:07+5:302019-04-02T08:53:21+5:30

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन के दाम भी मामूली बढ़कर 32.24 रुपए से 32.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 प्रतिशत या 677.1 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है.

non subsidy cylinder rate hikes rs 5 in april 2019 | रसोई गैस सिलेंडर और हुआ महंगा, जानिए अब क्या है कीमत?

रसोई गैस सिलेंडर और हुआ महंगा, जानिए अब क्या है कीमत?

नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत में 5 रुपए की बढ़ोतरी की है. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 706.50 रुपए हो गई है. यह एक महीने के अंतर पर एलपीजी की दर में दूसरी वृद्धि है.

1 मार्च को इसमें 42.5 रुपए की वृद्धि की गई थी. इसी के साथ विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में 1 प्रतिशत की वृद्धि की गई. वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के बाद लगातार दूसरे महीने विमान ईंधन महंगा हुआ है. इससे नकदी संकट झेल रही विमानन कंपनियों की परेशानी और बढ़ेगी. साथ ही हवाई सफर महंगा हो सकता है.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन के दाम भी मामूली बढ़कर 32.24 रुपए से 32.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 प्रतिशत या 677.1 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है.

इस वृद्धि के बाद यहां एटीएफ के दाम 63472.22 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए है. इससे पहले 1 मार्च को एटीएफ का मूल्य 8.1 प्रतिशत (4,734.15 रुपए ) बढ़ा था. ग्राहकों को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमतों पर मिलते हैं. इससे अधिक उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपए प्रति सिलेंडर है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Web Title: non subsidy cylinder rate hikes rs 5 in april 2019

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली