गैर जीवन बीमा कंपनियों ने अप्रैल में सकल प्रीमियम में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

By भाषा | Updated: May 10, 2021 23:23 IST2021-05-10T23:23:51+5:302021-05-10T23:23:51+5:30

Non-life insurance companies reported 22 percent increase in gross premium in April | गैर जीवन बीमा कंपनियों ने अप्रैल में सकल प्रीमियम में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

गैर जीवन बीमा कंपनियों ने अप्रैल में सकल प्रीमियम में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

नयी दिल्ली, 10 मई गैर जीवन बीमा कंपनियों के सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में इस साल अप्रैल में 22 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 17,309.54 करोड़ रुपए रहा।

नियामकीय आंकड़े के अनुसार गैर जीवन बीमा वर्ग में सभी 33 बीमा कंपनियों ने पिछले साल इसी महीने में 14,174.10 करोड़ रुपए का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम दर्ज किया था।

बीमा विनिमय एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के आंकड़े के अनुसार इनमें से 25 कंपनियों ने अप्रैल, 2021 में कुल 15,946.46 करोड़ रुपए के सकल प्रीमियम के साथ करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 13,328.16 करोड़ रुपए था।

पांच स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा प्रदाताओं ने सकल प्रीमियम में 43 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की और यह 1,259.23 करोड़ रुपए रहा जबकि इसके पिछले साल इस अवधि में यह 809.20 करोड़ रुपए था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Non-life insurance companies reported 22 percent increase in gross premium in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे