नयी दिल्ली, 11 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 1,378 करोड़ रुपये तक के शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह फैसला मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था।
एनएमडीसी ने कहा, ‘‘बोर्ड ने कंपनी के शेयरधारकों से एक रुपये अंकित मूल्य के 13,12,43,809 पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों को 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की मंजूरी दी।’’
कंपनी ने बताया कि पुनर्खरीद की कुल राशि 1,378 करोड़ रुपये की होगी, जो पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का पांच प्रतिशत होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।