नीतीश ने अधिकारियों से गन्ना, मक्का, कृषि अवशेष से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने को कहा

By भाषा | Updated: January 4, 2021 22:49 IST2021-01-04T22:49:31+5:302021-01-04T22:49:31+5:30

Nitish asked officials to boost ethanol production from sugarcane, maize, agricultural residues | नीतीश ने अधिकारियों से गन्ना, मक्का, कृषि अवशेष से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने को कहा

नीतीश ने अधिकारियों से गन्ना, मक्का, कृषि अवशेष से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने को कहा

पटना, चार जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में एथनॉल के उत्पादन की काफी संभावना है। उन्होंने अधिकारियों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये गन्ना, मक्का और कृषि अवशेषों के उपयोग का सुझाव दिया।

कुमार ने कहा कि गन्ने से एथनॉल के उत्पादन से राज्य में गन्ना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘राज्य में एथनॉल उत्पादन की काफी संभावना है...हमने इस संदर्भ में पहले कार्यकाल (2005 से 2010) के दौरान केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। उस समय प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी है कि इस पर (एथनॉल उत्पादन) पर अब काम किया जा रहा है।’’

कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में उद्योग विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम के क्षेत्र में काफी संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish asked officials to boost ethanol production from sugarcane, maize, agricultural residues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे