नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक 20 फरवरी को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:56 IST2021-02-04T15:56:44+5:302021-02-04T15:56:44+5:30

NITI Aayog's Governing Council meeting on 20 February, Prime Minister to chair | नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक 20 फरवरी को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक 20 फरवरी को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

नयी दिल्ली, चार फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की 20 फरवरी को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और श्रम सुधारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नीति आयोग का शीर्ष निकाय परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री अैर वरिष्ठ सरकरी अधिकारी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

सूत्रों के अनुसार परिषद कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम समेत स्वास्थ्य, श्रम सुधारों और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में चर्चा करेगी।

संचालन परिषद पिछली बैठकों के एजेंडे पर उठाये गये कदमों की की भी समीक्षा करेगी।

परिषद की बैठकें नियमित रूप से होती है। इसकी पहली बैठक आठ फरवरी, 2015 को हुई थी।

कोविड-19 महामारी के कारण संचालन परिषद की बैठक पिछले साल नहीं हो पायी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog's Governing Council meeting on 20 February, Prime Minister to chair

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे