एनएचपीसी कर्ज सीमा बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

By भाषा | Published: September 1, 2021 10:53 PM2021-09-01T22:53:13+5:302021-09-01T22:53:13+5:30

NHPC seeks shareholders' nod to raise debt limit to Rs 40,000 crore | एनएचपीसी कर्ज सीमा बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

एनएचपीसी कर्ज सीमा बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी अपनी कर्ज की सीमा को 10,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने के लिए वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। कंपनी की वार्षिक आम बैठक 29 सितंबर को होनी है। कर्ज सीमा को 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव बैठक के एजेंडा में है। कंपनी ने कहा कि तेजी से क्षमता विस्तार कार्यक्रम की वजह से कर्ज सीमा को 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाए जाने की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि मौजूदा परियोजनाओं तथा 2031 तक नई परियोजनाओं के लिए मोटे अनुमान के अनुसार कुल निवेश की जरूरत 50,000 करोड़ रुपये रहेगी। एनएचपीसी फिलहाल सात पनबिजली और दो सौर परियोजनाओं का निर्माण कर रही है। इन परियोजनाओं की कुल स्थापित क्षमता 5,999 मेगावॉट होगी। इनमें अनुषंगी और संयुक्त उद्यम कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाएं भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही कुल 10,787.1 मेगावाट स्थापित क्षमता वाली परियोजनायें मंजूरी के स्तर पर हैं। कंपनी मुख्यतौर पर बॉंड, डिबेंचर, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से आवधिक रुपया कर्ज, विदेशी मुद्रा उधारी और विदेशी मुद्रा बांड के तौर पर कर्ज जुटाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHPC seeks shareholders' nod to raise debt limit to Rs 40,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NHPC