एनएचपीसी को चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में पीटीसी इंडिया की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:05 IST2021-05-12T22:05:00+5:302021-05-12T22:05:00+5:30

NHPC gets approval to acquire PTC India stake in Chenab Valley Power Projects | एनएचपीसी को चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में पीटीसी इंडिया की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी मिली

एनएचपीसी को चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में पीटीसी इंडिया की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 12 मई सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने बुधवार को कहा कि उसे चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. में पीटीसी इंडिया की पूरी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की संबंधित प्राधिकरण से मंजूरी मिल गयी है।

इस हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद एनएचपीसी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगी और वह चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदार हो जाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बिजली मंत्रालय ने 12 मई, 2021 को पत्र के जरिये सक्षम प्राधिकरण द्वारा पीटीसी इंडिया लि. (पीटीसी) की चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. में एनएचपीसी द्वारा 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी की सूचना दी है।’’

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसमें एनएचपीसी की 49 प्रतिशत, जकेएसपीडीसी की 49 प्रतिशत तथा 2 प्रतिशत पीटीसी के पास है।

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स का गठन 13 जून, 2011 को जम्मू कश्मीर सरकार और भारत सरकार की पहल पर हुआ था। इसका मकसद चेनाब नदी में पनबिजली क्षमता का उपयोग करना है। इसकी स्थापित क्षमता 3,094 मेगावाट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHPC gets approval to acquire PTC India stake in Chenab Valley Power Projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे