हरियाणा में उद्यम,रोजगार की नयी नीति को मंजूरी
By भाषा | Updated: December 23, 2020 19:32 IST2020-12-23T19:32:38+5:302020-12-23T19:32:38+5:30

हरियाणा में उद्यम,रोजगार की नयी नीति को मंजूरी
चंडीगढ़, 23 दिसंबर हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति 2020’ को मंजूरी दे दी।
नीति का उद्देश्य राज्य को एक प्रतिस्पर्धी और पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम एल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने नई नीति को मंजूरी दी, जो अगले साल जनवरी से लागू होगी।
हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति 2020 का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को हासिल करना और जोखिम बर्दाश्त करने वाले आर्थिक विकास के माध्यम से अपने लोगों को आजीविका के अवसर प्रदान करना है।
नीति का उद्देश्य राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करना और पांच लाख नौकरियां सृजित करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।