विदेशी बाजारों में तेजी के संकेत से दिल्ली मंडी में लगभग सभी तेल तिलहनों में सुधार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 19:17 IST2020-12-26T19:17:04+5:302020-12-26T19:17:04+5:30

Nearly all oil oilseeds improve in Delhi market due to signs of boom in foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के संकेत से दिल्ली मंडी में लगभग सभी तेल तिलहनों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के संकेत से दिल्ली मंडी में लगभग सभी तेल तिलहनों में सुधार

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला तथा सीपीओ एवं पामोलिन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार रात शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के समाचार का असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया तथा विभिन्न खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी आई।

पशु आहार में इस्तेमाल होने वाले मक्का खल में भी तेजी रही।

उन्होंने बताया कि आगरा की सलोनी मंडी में सरसों दाना 6,500 रुपये क्विन्टल के पिछले भाव से बढ़ कर 6,700 रुपये क्विन्टल हो गया। जिसकी वजह से स्थानीय मंडी में सरसों दाना और सरसों तेल की कीमतों में सुधार आया।

इसी प्रकार, किसानों द्वारा सस्ते में बिकवाली से बचने तथा विदेशों में हल्के तेलों की निर्यात मांग के कारण मूंगफली गीरी और मूंगफली तेल भी मजबूत हुए। आयातित तेलों के मुकाबले 5-15 प्रतिशत सस्ता होने के कारण देश में सरसों, मूंगफली और बिनौला तेल की मांग बढ़ी है।

सोयाबीन के संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि मौजूदा आयात शुल्क मूल्य के हिसाब से और मुनाफा जोड़कर और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भुगतान के बाद पंजाब में सोयाबीन डीगम आयात करने का भाव 129 रुपये किलो बैठता है। इसके मुकाबले देश में बिनौलातेल का भाव है 111 रुपये किलो। इसी प्रकार जीएसटी भुगतान, मुनाफा और तमाम खर्चो सहित सोयाबीन रिफाइंड का भाव है 132 रुपये किलो और इसके मुकाबले सरसों तेल का भाव है 121.50 रुपये किलो।

सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार और सामान्य मांग के बीच मलेशिया एक्सचेंज के तेज होने तथा इंडोनेशिया के बाद मलेशिया द्वारा निर्यात शुल्क बढ़ाने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा।

उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों में दूध उत्पादन तथा दूध में वसा की मात्रा को बढ़ाने में सहायक माने जाने वाले मक्का खल की मांग बढ़ने से मक्का खल कीमतों में भी लगभग 75 रुपये का सुधार आया।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,180 - 6,230 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,435- 5,500 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,130 - 2,190 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,865 -2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,985 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,320 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,450 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 11,250 रुपये।

पामोलीन कांडला- 10,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,350 - 4,575, लूज में 4,400- 4,460 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,525 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly all oil oilseeds improve in Delhi market due to signs of boom in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे