एनबीसीसी ने जेपी इंफ्रा के अधिग्रहण के लिये अंतिम बोली सौंपी, सुरक्षा ने समय मांगा

By भाषा | Updated: June 4, 2021 23:33 IST2021-06-04T23:33:25+5:302021-06-04T23:33:25+5:30

NBCC submits final bid for acquisition of Jaypee Infra, security seeks time | एनबीसीसी ने जेपी इंफ्रा के अधिग्रहण के लिये अंतिम बोली सौंपी, सुरक्षा ने समय मांगा

एनबीसीसी ने जेपी इंफ्रा के अधिग्रहण के लिये अंतिम बोली सौंपी, सुरक्षा ने समय मांगा

नयी दिल्ली, चार जून सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने शुक्रवार को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) के अधिग्रहण के लिये अपनी अंतिम बोली सौंपी। उसकी प्रतिद्धंदी कंपनी सुरक्षा समूह ने इसके लिये और सात दिन का समय मांगा है।

एनबीसीसी और सुरक्षा समूह कर्ज बोझ तले दबी रियल्टी क्षेत्र की कंपनी जेआइएल के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल हैं। दिवाला संहिता के तहत जेआईएल को रिण समाधान हेतु नए निवेशकों को नीलाम किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि एनबीसीसी ने अंतिम बोली सौंप दी है और यह दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) प्रावधानों और इस साल मार्च में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप है।

वहीं सुरक्षा समूह ने रिणदाताओं को एक पत्र लिखकर बोली के लिये सात दिन का और समय मांगा है ताकि वह 18 मई को सौंपी गई अपनी पहले की बोली को और आकर्षक बना सके। सूत्रों का कहना है कि समूह लंबित परियोजनाओं में फ्लैट को पूरा करने की समयसीमा को पहले के 42 माह के मुकाबले कम समय में पूरा करना चाहता है।

बहरहाल, सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरक्षा समूह को बोली सौंपने के लिये अतिरिक्त समय मिलेगा या नहीं।

जेआईएल के रिणदाताओं ने पिछले सप्ताह एनबीसीसी और सुरक्षा समूह दोनों को ही अंतिम बोलियां सौंपने के लिये अधिक समय देने का फैसला किया था।

दोनों प्रतिद्वंदियों को बोली के लिये और समय देने पर फैसला लेने के लिये 27 मई को दो दिन की मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी। इससे पहले 24 मई को जेआईएल के रिणदाताओं की समिति (सीओसी) ने सुरक्षा समूह की बोली पर मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था और दोनों को अंतिम पेशकश सौंपने के लिये अतिरिक्त समय दिये जाने को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू की थी।

जेआईएल के लिये बोलियां सौंपने का यह चौथा दौर है।

जेआईएल अगस्त 2017 में दिवाला प्रक्रिया के तहत चली गई थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने आईडीबीआई बैंक के नेतृत्व वाले बैंक समूह के आवेदन को इस संबंध में स्वीकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NBCC submits final bid for acquisition of Jaypee Infra, security seeks time

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे