खनन क्षेत्र में अवसरों, प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:31 IST2021-11-20T18:31:13+5:302021-11-20T18:31:13+5:30

National conference organized to discuss opportunities, key issues in the mining sector | खनन क्षेत्र में अवसरों, प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

खनन क्षेत्र में अवसरों, प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

नयी दिल्ली, 20 नवंबर सरकार ने शनिवार को कहा कि खनन उद्योग के विभिन्न हितधारक अगले सप्ताह एक राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों और अवसरों पर रणनीतिक चर्चा करेंगे, ताकि इस क्षेत्र में उच्च विकास दर हासिल की जा सके और कारोबार को आसान बनाया जा सके।

23 नवंबर को होने वाले खान और खनिजों पर पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण खंड होंगे, जो अन्वेषण गतिविधियों, नीलामी व्यवस्था और मजबूत खनन पद्धतियों को प्रोत्साहित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पांच सितारा रेटेड खदानों के लिए पुरस्कार समारोह एक दिवसीय सम्मेलन के आकर्षण का एक और केंद्र होगा।

खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2015 की शुरुआत में, खनिज रियायतों के अनुदान के लिए नीलामी की व्यवस्था ने पारदर्शिता ला दी है और खनन उद्योग तथा नीलामी प्रक्रिया में एकाधिकार को हटा दिया है।

इससे न केवल राज्य सरकारों के राजस्व में पर्याप्त वृद्धि हुई है, बल्कि खनन क्षेत्र में व्यापार करना आसान हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National conference organized to discuss opportunities, key issues in the mining sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे