नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन, वायकॉम18 ने प्रसारण समझौता किया
By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:34 IST2021-12-03T20:34:28+5:302021-12-03T20:34:28+5:30

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन, वायकॉम18 ने प्रसारण समझौता किया
मुंबई, तीन दिसंबर नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) और निजी प्रसारण समूह वायकॉम18 ने एनबीए खेलों के टेलीविजन पर सीधा प्रसारण के लिए एक समझौता किया है। यह समझौता कई वर्ष के लिये है।
प्रसारण समूह और एनबीए ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वायकॉम18 अपने चैनल वीएच1, एमटीवी, वूट और जियो टीवी पर एनबीए खेलों का हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सीधा प्रसारण करेगा।
एनबीए के 2021-22 में 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक सत्र के साथ वायकॉम18 अंग्रेजी और हिंदी में एसोसिएशन के नियमित सीजन और प्रमुख कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।