नारायण हृदयालय की लुधियाना में अस्पताल बनाने के लिए रितेश प्रॉपर्टीज के साथ साझेदारी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:29 IST2021-12-03T22:29:54+5:302021-12-03T22:29:54+5:30

Narayan Hrudayalaya partners with Ritesh Properties to build a hospital in Ludhiana | नारायण हृदयालय की लुधियाना में अस्पताल बनाने के लिए रितेश प्रॉपर्टीज के साथ साझेदारी

नारायण हृदयालय की लुधियाना में अस्पताल बनाने के लिए रितेश प्रॉपर्टीज के साथ साझेदारी

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली कंपनी नारायण हृदयालय ने लुधियाना में 225 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल स्थापित करने के लिए रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौता किया है।

दोनों कंपनियों की तरफ से शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार यह अस्पताल लुधियाना-चंडीगढ़ राजमार्ग पर स्थापित किया जाएगा। दो लाख वर्ग फुट में फैले इस अस्पताल के वर्ष 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।

नारायण हृदयालय उत्तरी क्षेत्र के निदेशक नवनीत बाली ने कहा, "... हम सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम लुधियाना में अपना नया आधुनिक अस्पताल स्थापित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayan Hrudayalaya partners with Ritesh Properties to build a hospital in Ludhiana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे