नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 15:12 IST2021-12-11T15:12:56+5:302021-12-11T15:12:56+5:30

NABARD estimates, in 2022-23, the credit potential of Assam will be Rs 36,292 crore | नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी

नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी

गुवाहटी, 11 दिसंबर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि असम की ऋण क्षमता में 12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

नाबार्ड की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जारी ‘राज्य केंद्रित दस्तावेज’ रिपोर्ट के अनुसार, कुल अनुमानित ऋण क्षमता का लगभग 52 प्रतिशत कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए है। वही नाबार्ड का कहना है कि राज्य की ऋण क्षमता में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम एमएसएमई) क्षेत्र की 36 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि इसके आधार पर ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्तीय संस्थानों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण के लिए वार्षिक योजना तैयार की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए 18,755 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान है।

वही एमएसएमई क्षेत्र के लिए 12,952 करोड़ रुपये, असंगठित क्षेत्र के लिए 1,388 करोड़ रुपये और आवास, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों के लिए 3,197 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान है।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बैजू कुरूप ने कहा कि हाल ही में एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें जमीनी स्तर पर ऋण की मांग पर विचार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NABARD estimates, in 2022-23, the credit potential of Assam will be Rs 36,292 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे