एनएए ने जीएसटी अधिकारियों से कोवि़ड दवाओं की कीमत कम न करने के प्रणाण जुटाने को कहा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:27 IST2021-06-24T21:27:28+5:302021-06-24T21:27:28+5:30

NAA asks GST officials to pledge not to reduce the price of Kovid drugs | एनएए ने जीएसटी अधिकारियों से कोवि़ड दवाओं की कीमत कम न करने के प्रणाण जुटाने को कहा

एनएए ने जीएसटी अधिकारियों से कोवि़ड दवाओं की कीमत कम न करने के प्रणाण जुटाने को कहा

नयी दिल्ली, 24 जून जीएसटी मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण (एनएए) ने कर अधिकारियों से कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरी दवाओं, ऑक्सीजन व अन्य चीजों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के बाद कीमतें कम न करने वाले आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ सबूत जुटाने की अपील की है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने गत 14 जून को कोविड-19 से जुड़ी रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमाब दवाओं और साथ ही चिकित्सीय ऑक्सीजन तथा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर जीएसटी दर में कटौती को लेकर अधिसूचना जारी की थी।

एनएए ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि आपूर्तिकर्ताओं को इन सभी चीजों की कीमतों में आनुपातिक कमी करने की जरूरत है ताकि कर की दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

ज्ञापन के जरिए अधिकारियों को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 171 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है और सबूत जुटाने के लिए जहां भी जरूरी हो सीजीएसटी अधिनियम की धारा 67 (12) के प्रावधानों के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करने को कहा गया है। दोषी आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए इन सबूतों की जरूरत पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NAA asks GST officials to pledge not to reduce the price of Kovid drugs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे