सरसों में गिरावट, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:37 IST2021-02-18T21:37:26+5:302021-02-18T21:37:26+5:30

Mustard fall, remaining oil oilseeds prices closed on the east level | सरसों में गिरावट, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

सरसों में गिरावट, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

नयी दिल्ली, 18 फरवरी विदेशी बाजारों में नरमी के रुख और सामान्य कारोबार के बीच बाजार में नये फसल की आवक बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को एक ओर जहां सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई वहीं सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के मंडियों में सरसों की नई फसल की आवक शुरु हो गई है। मंडियों में पुराने सरसों की मांग है पर इसका स्टॉक एकदम खाली है। इस बीच नई फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में कल रात 3.5 प्रतिशत की गिरावट रही लेकिन स्थानीय कारोबार पर इस बात का कोई खास असर नहीं दिखा। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर पामोलीन तेल की मांग होने के बावजूद इसकी स्थानीय कीमत पूर्ववत बनी रहीं।

उन्होंने कहा कि देश में सोयाबीन के बेहतर बीज की भारी किल्ल्त के बीच महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी इसके बेहतर दाने की भारी मांग बनी हुई है। इसके अलावा सोयाबीन दाना (बरियां) बनाने वाली कंपनियों के बीच सोयाबीन दाना की मांग है जिसके कारण सोयाबीन दाना की कीमत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 5,800 रुपये क्विन्टल जा पहुंची हैं।

सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में बृहस्पतिवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,395 - 6,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,710- 5,775 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,360 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,285 - 2,345 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,125 - 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,250 - 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,200 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,100 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mustard fall, remaining oil oilseeds prices closed on the east level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे