मुंबई में आम लोगों को राहत, CNG 6 रुपये किलो और घरेलू PNG 3.50 रुपये प्रति घन मीटर सस्ती, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2022 08:18 PM2022-03-31T20:18:05+5:302022-03-31T20:19:46+5:30

नयी कीमतें शुक्रवार से प्रभावी होगी। यह कमी तब की गई है जब केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है।

​​​​​​​Mumbai CNG Rs 6 PER kg and PNG cheaper Rs 3-50 per cubic meter Relief to common people  | मुंबई में आम लोगों को राहत, CNG 6 रुपये किलो और घरेलू PNG 3.50 रुपये प्रति घन मीटर सस्ती, जानें सबकुछ

कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और उसके अनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी।

Highlightsमूल्य वर्धित कर (वैट) को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है।घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी।सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो है।

मुंबईः गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (संपीडित प्राकृतिक गैस) के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) में 3.50 रुपये घन मीटर कम करने की घोषणा की है।

 

नयी कीमतें शुक्रवार से प्रभावी होगी। यह कमी तब की गई है जब केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है। एमजीएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है।

इस निर्णय के साथ मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी। केंद्र सरकार द्वारा उत्पादकों के लिए मूल्य वृद्धि पर, एमजीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी नियत समय में आपूर्ति की कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और उसके अनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी।

Web Title: ​​​​​​​Mumbai CNG Rs 6 PER kg and PNG cheaper Rs 3-50 per cubic meter Relief to common people 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे