कोरोना महामारी से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग जरुरी : आईएमएफ

By भाषा | Updated: May 6, 2021 23:49 IST2021-05-06T23:49:47+5:302021-05-06T23:49:47+5:30

Multilateral cooperation required to deal with Corona epidemic: IMF | कोरोना महामारी से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग जरुरी : आईएमएफ

कोरोना महामारी से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग जरुरी : आईएमएफ

वाशिंगटन छह मई अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और सम्पूर्ण विश्व में कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग जरुरी हैं।

आईएमएफ ने कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे भारत की मदद करने के लिए कई देशों द्वारा की गई घोषणा की भी प्रशंसा की। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से निपटने के लिए करीब चालीस से अधिक देशों ने भारत को तत्काल देनी की घोषणा की है। जिसमें ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरण समेत अन्य जरुरी सामग्री शामिल हैं।

आईएमएफ के संचार विभाग के निदेशक गेरी राइस ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण मानवीय त्रासदी का सामना कर रहे भारत के लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति और संवेदनाएं। हम भारतीय अधिकारियों के साथ नजदीकी से संपर्क में है। हम अपने तकनीकी सहयोग को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों द्वारा भारत को तत्काल मदद करने की घोषणाओं का हम स्वागत करते हैं। हमारा मानना है कि भारत और पूरी दुनिया में कोरोना महामारी को हराने के लिए बहुपक्षीय सहयोग बहुत जरुरी है।’’

भारत में कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब तीन लाख से अधिक मामला आ रहे है। कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा तेजी के कारण देश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। कई राज्यों में चिकित्सक ऑक्सीजन की भारी किल्लत भी हो गई है।

उल्लेखनीय है कि आईएमएफ ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारती की आर्थिक वृद्धि दर तेजी से बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ ने हालांकि अप्रैल की शुरूआत में यह अनुमान जताया था और उस समय देश में इतनी विकराल स्थ्ति नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multilateral cooperation required to deal with Corona epidemic: IMF

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे