मुहूर्त कारोबार: सेंसेक्स, निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत
By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:44 IST2021-11-04T18:44:26+5:302021-11-04T18:44:26+5:30

मुहूर्त कारोबार: सेंसेक्स, निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत
मुंबई, चार नवंबर हिंदू संवत वर्ष 2078 की शुरुआत के पहले दिन बृहस्पतिवार को विशेष मुहूर्त सत्र के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 359 अंक बढ़कर 60,131 पर पहुंच गया।
मुहूर्त कारोबार के पहले कुछ मिनटों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 358.92 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,130.84 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 108.50 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 17,937.40 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, बैंक, तेल और गैस की अगुवाई में सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में थे।
कारोबारियों ने कहा कि संवत 2078 के पहले सत्र में निवेशकों ने अपने खाते खोले और खरीदारी में तेजी आई। इस दौरान सेंसेक्स के सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
एमएंडएम में सबसे अधिक 2.76 प्रतिशत की तेजी हुई, जबकि आईटीसी, कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।