एमएसएन लैबोरेटरीज ने ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोगी दवा पोसाकोनाजोल पेश की
By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:01 IST2021-05-21T17:01:02+5:302021-05-21T17:01:02+5:30

एमएसएन लैबोरेटरीज ने ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोगी दवा पोसाकोनाजोल पेश की
हैदराबाद, 21 मई एमएसएन लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) मरीजों के इलाज में उपयोगी पोसाकोनाजोल पेश किये जाने की घोषणा की। यह दवा फंफूदी नाशक ट्राइजोल श्रेणी की है।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार एमएसएन ने पोसा वन ब्रांड नाम से 100 एमजी में टैबलेट और 300 एमजी क्षमता में इंजेक्शन पेश किए हैं। इसे ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के उपचार में उपयोगी पाया गया है।
दवा कंपनी ने कहा, ‘‘एमएसएन के फंफूदी निरोधक दवाओं के क्षेत्र में अनुसंधान और विनिर्माण क्षमता का यह नतीजा है। कंपनी ने अब अपने मजबूत वितरण नेटवर्क के जरिये इसे देश भर में मरीजों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।’’
पोसा वन को भारतीय औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिल गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।