एमएसआईएल ने आम वाहन खंड में उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक पेश की

By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:26 IST2021-09-09T14:26:51+5:302021-09-09T14:26:51+5:30

MSIL introduces advanced telematics technology in the general vehicle segment | एमएसआईएल ने आम वाहन खंड में उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक पेश की

एमएसआईएल ने आम वाहन खंड में उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक पेश की

नयी दिल्ली, नौ सितंबर देश की सबसे बड़ी कार विर्निमाता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एरेना रिटेल चैनल के जरिए बड़े पैमाने पर बेचे जाने वाले वाहनों के लिए अपनी उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक 'सुजुकी कनेक्ट' की पेशकश की है।

कंपनी ने 2018 में नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचे जाने वाले अपने प्रीमियम वाहनों में इस तकनीक को पेश किया था।

सुजुकी कनेक्ट एक उन्नत टेलीमैटिक्स समाधान है, जो सुरक्षा अलर्ट, जियो-फेंस, वाहन स्थिति जैसी सुविधाओं से लैस है और इंटरनेट तथा वायरलेस कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करता है।

एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा में पेशकश के बाद से सुजुकी कनेक्ट को 50,000 से अधिक ग्राहकों ने अपनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSIL introduces advanced telematics technology in the general vehicle segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे