मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज के आईपीओ को दूसरे दिन 11.40 गुना अभिदान मिला
By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:20 IST2020-12-16T20:20:57+5:302020-12-16T20:20:57+5:30

मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज के आईपीओ को दूसरे दिन 11.40 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के दूसरे दिन 11.40 गुना अभिदान मिला।
मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज के आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और मंगलवार को निर्गम को आवेदन के लिये खुलने के बाद ही पूर्ण अभिदान मिल गया। मंगलवार में दिन समाप्त होने तक 3.72 गुना अभिदान मिल चुका था।
बर्गर किंग इंडिया के बाद इस महीने यह दूसरा आईपीओ है, जिसे खुलने के कुछ ही घंटे बाद ही पूर्ण अभिदान मिल गया।
मिसेज बेक्टर्स फूड के आईपीओ के तहत 15,09,10,500 शेयर के लिये बोलियां आयी जबकि बिक्री के लिये 1,32,36,211 शेयर रखे गये हैं।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 4.67 गुना, गैर-संस्थागत निवशकों की श्रेणी में 8.67 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 16.36 गुना अभिदान मिला।
शेयर के लिये कीमत दायरा 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। सोमवार को कंपनी ने बड़े निवेशकों (एंकर निवेशक) से 162 करोड़ रुपये जुटाये थे।
आईपीओ 16 दिसंबर को बंद होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।