मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को अच्छी सफलता, 197 गुणा अभिदान मिला

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:06 IST2020-12-17T18:06:09+5:302020-12-17T18:06:09+5:30

Mrs. Bacters Food Specialty's IPO was a good success, 197 times subscribed | मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को अच्छी सफलता, 197 गुणा अभिदान मिला

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को अच्छी सफलता, 197 गुणा अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को भारी सफलता मिली है। आईपीओ बंद होने के आखिरी दिन शाम तक निर्गम को उसके तय आकार से 197.34 गुणा तक अभिदान प्राप्त हो गया था।

कंपनी के निर्गम को उसके खुलने के पहले दिन मंगलवार को ही कुछ ही घंटों में तय आकार से अधिक अभिदान प्राप्त हो गया था। बर्गर किंग इंडिया के बाद इस महीने खुलने वाला यह दूसरा आईपीओ जिसे खुलने के कुछ ही देर बाद जरूरत से ज्यादा आवेदन प्रापत हो गये।

एनएसई में शाम पौने छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मिसेज बैक्टर्स फूड आईपीओ को उसके एक करोड़ 32 लाख 36 हजार 211 शेयरों के निर्गम के मुकाबले 261 करोड़ 20 लाख 63 हजार 200 शेयरों के लिये आवेदन प्राप्त हुये हैं।

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज के इस निर्गम में कंपनी की ओर से 40.54 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जा रहे हैं जबकि 500 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई है। इस शेयर बिक्री के लिये 286 से 288 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है।

इससे पहले मिसेज बैक्टर्स फूड ने एंकर निवेशकों से 162 करोड़ रुपये जुटा लिये थे।

एसबीआई कैपिटल मार्किट्स, आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज और आईआईएफएल सिक्यूरिटीज इस शेयर बिक्री पेशकश के प्रबंधक नियुक्त किये गये हैं।

कंपनी बिस्कुट, डबलरोटी और बन का विनिर्माण और बिक्री करती है। कंपनी के ‘मिसेज बैक्टर्स क्रेमिका’ ब्रांड नाम के तहत कई तरह के बिस्कुट और ‘इंगलिश ओवेन’ ब्रांड की डबलरोटी बाजार में बेची जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mrs. Bacters Food Specialty's IPO was a good success, 197 times subscribed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे