मोतीलाल ओसवाल की रियल्टी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:24 IST2021-12-22T21:24:38+5:302021-12-22T21:24:38+5:30

Motilal Oswal plans to invest Rs 1,000 crore in realty projects | मोतीलाल ओसवाल की रियल्टी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

मोतीलाल ओसवाल की रियल्टी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर मोतीलाल ओसवाल समूह की रियल एस्टेट कंपनी मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट (एमओआरई) ने अगले साल मार्च तक जमीन-जायदाद से जुड़ी परियोजनाओं में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।

एमओआरई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद पिछले 18 महीने के दौरान कई परियोजनाओं में कुल 1,200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

कंपनी के अनुसार, "ये निवेश चेन्नई में कासाग्रैंड ग्रुप और रेडियंस रियल्टी, मुंबई में अश्विन शेठ ग्रुप और मैराथन ग्रुप, पूर्वांकरा ग्रुप, श्रीराम प्रॉपर्टीज, पैसिफिक ग्रुप और बैंगलोर में कासाग्रैंड ग्रुप और हैदराबाद में फीनिक्स ग्रुप के साथ किया गया है।"

कंपनी नयी परियोजनाओं के तहत इन शहरों में किफायती/मध्यम आय वाले आवासीय खंड में प्लॉट, विला और अपार्टमेंट का निर्माण करेगी। इसमें कुछ व्यावसायिक परियोजनाओं में भी निवेश शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motilal Oswal plans to invest Rs 1,000 crore in realty projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे