ज्यादातर मिलेनियल्स की पसंद कोविड के कम मामलों, आसान प्रोटोकॉल वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:05 IST2021-09-29T14:05:26+5:302021-09-29T14:05:26+5:30

Most Millennials Prefer International Destinations With Fewer Kovid Cases, Easier Protocols: Report | ज्यादातर मिलेनियल्स की पसंद कोविड के कम मामलों, आसान प्रोटोकॉल वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य : रिपोर्ट

ज्यादातर मिलेनियल्स की पसंद कोविड के कम मामलों, आसान प्रोटोकॉल वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य : रिपोर्ट

मुंबई, 29 सितंबर अधिकांश भारतीय मिलेनियल्स छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन वे इन विदेशी स्थलों के चयन की प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रतिबंधों और बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर चौकस हैं। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी।

मिलेनियल्स शब्द 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बीओटीटी (बिजनेस ऑफ ट्रैवल ट्रेड) ट्रैवल सेंटीमेंट ट्रैकर के अनुसार, लगभग 73 प्रतिशत मिलेनियल्स यात्री कम कोविड मामलों वाले विदेशी गंतव्यों को तरजीह दे रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 67 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे ऐसी जगहों पर जाना चाहेंगे जहां कोविड से जुड़ी आसान नीतियां और स्पष्ट प्रोटोकॉल हों ताकि छुट्टियों के आने वाले मौसम में अपनी छुट्टियों की योजना बनाते समय बेकार की झंझटों से वे बच सकें।

बीओटीटी ट्रैवल सेंटीमेंट ट्रैकर की रिपोर्ट अगस्त और सितंबर 2021 के दौरान पांच सप्ताह की अवधि के लिए देश भर में 7,800 से अधिक मिलेनियल्स यात्रियों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most Millennials Prefer International Destinations With Fewer Kovid Cases, Easier Protocols: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे