इंदौर में मूंग के भाव में तेजी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:06 IST2021-09-17T18:06:19+5:302021-09-17T18:06:19+5:30

Moong price rise in Indore | इंदौर में मूंग के भाव में तेजी

इंदौर में मूंग के भाव में तेजी

इंदौर, 17 सितंबर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुुक्रवार को मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। आज नया उड़द 5500 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

दलहन

चना (कांटा) 5500 से 5525,

मसूर 7500 से 7600,

तुअर (अरहर) निमाड़ी 5700 से 6700, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6900 से 7000, तुअर (कर्नाटक) 7000 से 7100,

मूंग 6700 से 6900, मूंग हल्की 6100 से 6500,

उड़द 7100 से 7500, हल्की 5500 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 9000,

तुअर दाल फूल 9100 से 9300,

तुअर दाल बोल्ड 9400 से 9800,

आयातित तुअर दाल 8700 से 8800,

चना दाल 6250 से 6850,

मसूर दाल 8400 से 8700,

मूंग दाल 7500 से 7800,

मूंग मोगर 8400 से 8700,

उड़द दाल 9300 से 9600,

उड़द मोगर 10000 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 9000 से 9500,

तिबार 7500 से 8000,

दुबार 7000 से 7500,

मिनी दुबार 6000 से 6500,

मोगरा 4000 से 6000,

बासमती सैला 6000 से 7500,

कालीमूंछ 6800 से 7000

राजभोग 5800 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2500 से 2650,

हंसा सैला 2450 से 2650,

हंसा सफेद 2200 से 2400,

पोहा 3400 से 3900 रुपये प्रति क्विंटल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moong price rise in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे