मोदी ने दुबई एक्सपो में निवेशकों से कहा; भारत आइये, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनिए

By भाषा | Updated: October 1, 2021 22:18 IST2021-10-01T22:18:09+5:302021-10-01T22:18:09+5:30

Modi tells investors at Dubai Expo; Come to India, be a part of our growth story | मोदी ने दुबई एक्सपो में निवेशकों से कहा; भारत आइये, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनिए

मोदी ने दुबई एक्सपो में निवेशकों से कहा; भारत आइये, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनिए

दुबई, एक अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि का भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है और यह अधिकतम वृद्धि का मौका देता है।

प्रधानमंत्री ने एक्सपो 2020 दुबई में इंडिया पवेलियन में मौजूदा लोगों से एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत प्रतिभा का एक गढ़ है और प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं नवाचार की दुनिया में तेजी से प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा, "हमारी आर्थिक वृद्धि को पुराने उद्योगों और स्टार्ट-अप के मेल से गति मिल रही है।"

मोदी ने भारत के पवेलियन का विषय - 'खुलापन, अवसर और वृद्धि' का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है। हमारा देश सीखने के लिए खुला है, दृष्टिकोण के लिए खुला है, नवाचार के लिए खुला है, निवेश के लिए खुला है।

प्रधानमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा, "भारत में आपको अधिकतम वृद्धि का भी मौका मिलेगा। पैमाने में वृद्धि, महत्वाकांक्षा में वृद्धि, परिणामों में वृद्धि। भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें।"

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, भारत सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं। "हम इस प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए और कोशिशें करते रहेंगे।"

मोदी ने कहा कि आज भारत अवसरों की भूमि है, चाहे वह कला हो या वाणिज्य, उद्योग या शिक्षा का क्षेत्र हो।

उन्होंने कहा, "भारत में खोज का अवसर है, साझेदारी का अवसर है, प्रगति का अवसर है। भारत आएं और इन अवसरों को तलाशें। भारत आपको अधिकतम वृद्धि का भी मौका देता है। पैमाने में वृद्धि, महत्वाकांक्षा में वृद्धि, परिणामों में वृद्धि। भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi tells investors at Dubai Expo; Come to India, be a part of our growth story

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे