आकांक्षी जिलों की अक्टूबर की रैंकिंग में मिजोरम का मामित जिला शीर्ष पर

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:30 IST2020-12-04T23:30:46+5:302020-12-04T23:30:46+5:30

Mizoram district of Mizoram tops the October ranking of aspiring districts | आकांक्षी जिलों की अक्टूबर की रैंकिंग में मिजोरम का मामित जिला शीर्ष पर

आकांक्षी जिलों की अक्टूबर की रैंकिंग में मिजोरम का मामित जिला शीर्ष पर

नयी दिल्ली, चार दिसंबर नीति आयोग के अक्टूबर महीने के लिये आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में मिजोरम का मामित जिला शीर्ष पर रहा है।

नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा है कि बिहार का बांका जिला अैर ओड़िशा में ढेंकनाल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है। मध्य प्रदेश का गुना और झारखंड का पाकुर जिला इस सूची में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे है।

आंकक्षी जिलों में विकास से जुड़े छह क्षेत्रों में अक्टूबर के दौरान हुई प्रगति को ध्यान में रखते हुए यह रैंकिंग तैयार की गयी है।

रैंकिंग के लिये स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और मूल बुनियादी ढांचे पर विचार किया गया।

आंकाक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू हुआ। इसका मकसद उन जिलों में विकास को गति देना है जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति की हैं और पिछड़े जिलों के रूप में जाने जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram district of Mizoram tops the October ranking of aspiring districts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे