शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:58 AM2020-11-30T09:58:10+5:302020-11-30T09:58:10+5:30

Mixed trend in Asian markets in early trade | शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

तोक्यो, 30 नवंबर (एपी) बीते सप्ताह वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। कोविड-19 के टीके से जुड़ी अच्छी खबरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट ऊंचाई पर पहुंचा था।

जापान का बेंचमार्क निक्की-225 शुरुआती कारोबार में मात्र 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,657.18 अंक पर था।

अन्य बाजारों ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया और वे नुकसान में कारोबार कर रहे थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.3 प्रतिशत के नुकसान से 2,624.86 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स -200 0.8 प्रतिशत टूटकर 6,550.80 अंक पर आ गया। इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत के नुकसान से 26,848.91 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,451.31 अंक पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mixed trend in Asian markets in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे