मित्रा से कपड़ा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी: एपीईसी अध्यक्ष
By भाषा | Updated: October 7, 2021 14:29 IST2021-10-07T14:29:43+5:302021-10-07T14:29:43+5:30

मित्रा से कपड़ा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी: एपीईसी अध्यक्ष
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि देश में सात मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (मित्रा) पार्क की स्थापना से इस क्षेत्र में विदेशी और घरेलू दोनों तरह के निवेश को आकर्षित करने तथा इसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि मित्रा भारत को कपड़ा उद्योग में दोबारा वैश्विक नेतृत्व की स्थिति हासिल करने में मदद करेगा।
गौतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छह अक्टूबर को भारत को वैश्विक वस्त्र मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य से पांच साल के लिए 4,445 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ सात मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन और अपैरल पार्क की स्थापना को मंजूरी दी।
शक्तिवेल ने कहा, "यह इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विदेशी और घरेलू निवेश को आकर्षित करेगा, जिससे लाखों नौकरियां पैदा करने में मदद मिलेगी।"
उन्होंने कहा कि इन कदमों से निर्यात को बढ़ावा देने और अगले कुछ वर्षों में इसे 100 अरब डॉलर से अधिक तक ले जाने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।