माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ताओं को अपने समूह के भीतर डेटा रखने की प्रतिबद्घता दी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:31 IST2021-05-06T20:31:39+5:302021-05-06T20:31:39+5:30

Microsoft commits EU users to keep data within their group | माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ताओं को अपने समूह के भीतर डेटा रखने की प्रतिबद्घता दी

माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ताओं को अपने समूह के भीतर डेटा रखने की प्रतिबद्घता दी

लंदन, छह मई (एपी) माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन यूरोपीय संघ की कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों को क्लाउड कंप्यूटिंग का डेटा इस 27 देशों के इस समूह के अधिकार क्षेत्र में रखने का वादा कर रहा है।

विंडोज जैसी व्यापक रुप से प्रयोग की जा रही कंप्यूटर साफ्टवेर प्रणालियों का विकास करने वाली अमरिकी कंपनी को यूरोपीय ग्राहकों को उनकी सूचनाएं यूरोप में रखने का वादा उनका संवेदनशील डाटा अमेरिकी सरकार के हाथ में पहुंचेने की आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से किया है।

कंपनी के प्रेसीडेंट ब्रैड स्मिथ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट "हमारे मौजूदा डेटा स्टोरेज की प्रतिबद्धताओं से आगे जाते हुए आपको यूरोपीय संघ में ही आपके डेटा प्रोसेस करने और उसे स्टोर करने में सक्षम करेगा।"

उन्होंने गुरुवार को एक ब्लॉग में लिखा, "दूसरे शब्दों में कहें तो हमें आपके डेटा को यूरोपीय संघ से बाहर ले जाने की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Microsoft commits EU users to keep data within their group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे