मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को 3.64 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:54 IST2021-12-14T21:54:51+5:302021-12-14T21:54:51+5:30

Metro Brands IPO subscribed 3.64 times | मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को 3.64 गुना अभिदान

मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को 3.64 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 3.64 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित जूता-चप्पल बेचने वाली खुदरा कंपनी के 1,91,45,070 शेयरों के आईपीओ के लिए 6,96,12,480 शेयरों की बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 1.13 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.02 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 8.49 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 410 करोड़ रुपये जुटाए थे।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,367.5 करोड़ रुपये जुटेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metro Brands IPO subscribed 3.64 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे