Mercedes-Benz India: 1 जनवरी 2025 से महंगे होंगे मर्सिडीज-बेंज वाहन?, 200000 से लेकर 900000 रुपये तक बढ़ेगी कीमत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 16:22 IST2024-11-15T16:21:08+5:302024-11-15T16:22:03+5:30

Mercedes-Benz India: कच्चे माल की बढ़ती लागत, जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि और मुद्रास्फीति के चलते है।

Mercedes-Benz India Will vehicles become expensive January 1, 2025 price will increase from Rs 200000 to Rs 900000 | Mercedes-Benz India: 1 जनवरी 2025 से महंगे होंगे मर्सिडीज-बेंज वाहन?, 200000 से लेकर 900000 रुपये तक बढ़ेगी कीमत!

सांकेतिक फोटो

Highlightsतीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं।कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है।मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी।

Mercedes-Benz India: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं।

ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि और मुद्रास्फीति के चलते है।’’ उन्होंने आगे कहा कि व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है।

Web Title: Mercedes-Benz India Will vehicles become expensive January 1, 2025 price will increase from Rs 200000 to Rs 900000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे