मेघालय, असम ने आरडीएसएस योजना के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:56 IST2021-12-25T22:56:16+5:302021-12-25T22:56:16+5:30

Meghalaya, Assam approve proposals under RDSS scheme | मेघालय, असम ने आरडीएसएस योजना के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दी

मेघालय, असम ने आरडीएसएस योजना के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर आरईसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि मेघालय और असम ने बिजली वितरण कंपनियों के पुनरुद्धार के लिए लाई गई पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

आरईसी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘मेघालय और असम की राज्य सरकारें इनके परिचालन और वित्तीय सुधारों के साथ-साथ पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (नोडल एजेंसी - आरईसी) के तहत इसे पूरा करने के लिए अंतर्निहित कार्यों की योजना बनाने में सबसे आगे हैं।’’

तदनुसार, उनकी राज्य स्तरीय वितरण सुधार समिति (डीआरसी) और राज्य मंत्रिमंडल ने योजना के तहत कार्य योजना और डीपीआर सहित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

इन प्रस्तावों को अब अनुमोदन के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति के समक्ष रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya, Assam approve proposals under RDSS scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे