लाइव न्यूज़ :

सीतारमण के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक, राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के सुझाव

By भाषा | Updated: January 18, 2021 21:49 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 जनवरी बजट पूर्व चर्चा के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड- 19 महामारी से उपजे संकट के मद्देनजर आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने और राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के बारे में सुझाव दिये गये।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ राज्यों, संघ शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप- मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

निर्मला सीतारमण ने बैठक को महत्वपूर्ण बताया और इसे सहयोगात्मक संघीय ढांचे का संकेत बताया। उन्होंने इस बारे में भी संकेत दिया कि किस प्रकार केन्द्र सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बैठक में ज्यादातर भागीदारों ने केनद्रीय वित्त मंत्री का संकट के समय वित्तीय रूप से मदद पहुंचाने और समर्थन देने के लिये धन्यवाद किया। कोरोना काल के दौरान राज्यों की उधार की सीमा बढ़ाकर और एक के बाद एक रिण सुविधा उपलब्ध कराकर वित्तीय समर्थन दिया गया।

राज्य प्रतिनिधियों ने आगामी बजट में शामिल करने के लिये कई सुझाव भी वित्त मंत्री को दिये। सूत्रों के अनुसार राज्यों के मंत्रियों ने आर्थिक वृद्धि, निवेश और संसाधनों की आवश्यकता तथा वित्तीय नीति के बारे में अपने सुझाव दिये।

वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में वित्त सचिव ए बी पांडे, व्यय सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज, मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमणियम और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वित्त मंत्री पिछले महीने 14 से 23 दिसंबर के दौरान विभिन्न वर्गों के साथ बजट- पूर्व बैठकें कर चुकीं हैं। वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये अब तक 15 बैठकें हो चुकी हैं और राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ आज यह 16वीं बैठक हुई है। इस दौरान अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 170 से अधिक आमंत्रितों ने इन बैठकों में भाग लिया है।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि आम बजट की तैयारियों को लेकर बजट पूर्व बैठकों का आयोजन पूरी तरह से वीडियो कन्र्फेंसिग के जरिये किया जा रहा है। कोविड- 19 महामारी के कारण यह स्थिति बनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?