डेयरी उत्पाद निर्यातकों की समस्याओं को दूर करने के किये जा रहे हैं उपाय: अधिकारी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:19 IST2021-06-01T21:19:06+5:302021-06-01T21:19:06+5:30

Measures are being taken to overcome the problems of dairy product exporters: Officials | डेयरी उत्पाद निर्यातकों की समस्याओं को दूर करने के किये जा रहे हैं उपाय: अधिकारी

डेयरी उत्पाद निर्यातकों की समस्याओं को दूर करने के किये जा रहे हैं उपाय: अधिकारी

नयी दिल्ली, एक जून सरकार डेयरी उत्पाद निर्यातकों की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठा रही है ताकि इस क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में संयुक्त सचिव वर्षा जोशी ने कहा कि डेयरी उद्यमियों को समर्थन देने के लिए एक निवेश प्रोत्साहन डेस्क भी स्थापित किया गया है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जोशी के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘डेयरी क्षेत्र के निर्यातकों के सामने आने वाली दिक्कतों को दूर करने के उपाय किए जा रहे हैं।’’

वह विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आयोजित एक वेबिनार में बोल रही थीं।

अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक, आर एस सोढ़ी ने चीन, यूरोपीय संघ, दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको में निर्यात उत्पादों की बाजार पहुंच में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी दी।

सोढ़ी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश (35 प्रतिशत) और पाकिस्तान (45 प्रतिशत) जैसे पड़ोसी देशों द्वारा लगाया जाने वाला उच्च आयात शुल्क भी निर्यातकों के लिए समस्या है।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में सचिव अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि भारत दूध उत्पादन में आत्मानिर्भर है और निर्यात के लिए पर्याप्त उपलब्धता होती है।

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के अध्यक्ष (अनुसंधान) राकेश मोहन जोशी के अनुसार, दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक होने के बावजूद, भारत की विश्व डेयरी उत्पाद बाजार में महज 0.36 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जो कि बहुत कम है।

जोशी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध का उपभोक्ता है जिसकी वजह से डेयरी उत्पादों के सभी प्रमुख निर्यातक देश इस विशाल बाजार में प्रवेश के लिए उत्सुक रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Measures are being taken to overcome the problems of dairy product exporters: Officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे