एमडी का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव तकनीकी गड़बड़ी से खारिज हुआ: काइनेटिक इंजीनियरिंग
By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:54 IST2021-10-02T18:54:53+5:302021-10-02T18:54:53+5:30

एमडी का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव तकनीकी गड़बड़ी से खारिज हुआ: काइनेटिक इंजीनियरिंग
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर पुणे स्थित काइनेटिक इंजीनियरिंग लि. ने शनिवार को बताया कि प्रबंध निदेशक अजिंक्य ए फिरोदिया के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव ई-वोटिंग के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण शेयरधारकों द्वारा खारिज हो गया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि प्रमुख शेयरधारकों में से एक जिनेंद्र मुनोट के वोट ऑनलाइन मतदान के दौरान एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण गलत तरीके से दर्ज किए गए थे। वह वोटिंग में सकारात्मक मत देना चाहते थे लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका मत नकारात्मक रूप में लिया गया।
इससे पहले बुधवार को कंपनी ने बीएसई को बताया था कि उसके शेयरधारकों ने फिरोदिया का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
कंपनी द्वारा उस समय दी गई जानकारी के अनुसार शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ 62.04 प्रतिशत और पक्ष में 37.95 प्रतिशत दिए। कंपनी ने हालांकि शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि 5,870:3,591 शेयरों के अनुपात में आये नकारात्मक परिणाम से उसे हैरानी हुई थी। बाद में विश्लेषण से पता चला कि बोर्ड के सदस्य तथा प्रमुख शेयरधारक जिनेन्द्र मुनोट के 5,136/5,870 वोट नकारात्मक मत थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।