मैक्स हेल्थकेयर को दिल्ली में एक प्रस्तावित अस्पताल का विकास, चिकित्सा सेवायें देने का अधिकार मिला

By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:58 IST2021-08-27T20:58:26+5:302021-08-27T20:58:26+5:30

Max Healthcare gets rights to develop a proposed hospital in Delhi, provide medical services | मैक्स हेल्थकेयर को दिल्ली में एक प्रस्तावित अस्पताल का विकास, चिकित्सा सेवायें देने का अधिकार मिला

मैक्स हेल्थकेयर को दिल्ली में एक प्रस्तावित अस्पताल का विकास, चिकित्सा सेवायें देने का अधिकार मिला

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी अल्प्स हॉस्पिटल लिमिटेड के जरिए दिल्ली के साकेत में 3.5 एकड़ भूखंड पर बनने वाले 500 बिस्तरों के अस्पताल के विकास में मदद और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के विशेष अधिकार हासिल किये हैं। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अल्प्स हॉस्पिटल लिमिटेड ने 60.11 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ईटी प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड (ईटीपीपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। सूचना के मुताबिक ईटीपीपीएल के पास साकेत के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत और मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बीच स्थित इस भूमि पर महत्वपूर्ण विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने तथा बच्चों के अस्पताल के विकास में सहायता प्रदान करने के लिए विशेष और दीर्घकालिक अधिकार हैं। इसमें कहा गया कि इस अस्पताल के निर्माण से मैक्स नेटवर्क के मौजूदा अस्पतालों के एकीकरण में मदद मिलेगी और इस तरह 23 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले 2,300 से अधिक बिस्तरों वाले एकीकृत विशाल चिकित्सा स्थल के निर्माण में मिलेगी। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, "इस लेनदेन से हमें अपनी राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में एशिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा परिसरों में से एक का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Max Healthcare gets rights to develop a proposed hospital in Delhi, provide medical services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Max Healthcare