लाइव न्यूज़ :

Matheran Toy Train: 6 नवंबर से फिर से पटरी पर दौड़ेगी माथेरान टॉय ट्रेन?, 6 डिब्बे से शुरू, जानिए टाइमिंग और शनिवार-रविवार को विशेष सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2025 14:36 IST

Matheran Toy Train: मुंबई के पास स्थित हिल स्टेशन माथेरान में मानसून के दौरान भारी बारिश होती है और बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देMatheran Toy Train: हिल स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास अमन लॉज और दस्तूरी प्वाइंट के बीच शटल सेवाएं जारी रहीं।Matheran Toy Train: पहली ट्रेन सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और 11:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।Matheran Toy Train: दूसरी ट्रेन सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे माथेरान पहुंचेगी।

मुंबईः मुंबई के पास रायगढ़ जिले में स्थित लोकप्रिय हिल स्टेशन माथेरान और नेरल कस्बे के बीच संचालित होने वाली लोकप्रिय नैरो गेज ट्रेन सेवा बृहस्तपिवार छह नवंबर से फिर से शुरू होने वाली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर नेरल और माथेरान के बीच रेल सेवाएं जून से अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई थीं, हालांकि हिल स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास अमन लॉज और दस्तूरी प्वाइंट के बीच शटल सेवाएं जारी रहीं। मुंबई के पास स्थित हिल स्टेशन माथेरान में मानसून के दौरान भारी बारिश होती है और बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Matheran Toy Train: 21 किलोमीटर लंबी नेरल-माथेरान नैरो गेज लाइन

चूंकि इस क्षेत्र में पिछले मानसून के दौरान भूस्खलन, पटरियों को नुकसान और तटबंधों के बह जाने की घटनाएं हुई थीं, इसलिए एहतियात के तौर पर नैरो-गेज रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। इस वर्ष 21 किलोमीटर लंबी नेरल-माथेरान नैरो गेज लाइन पर सेवाएं जून के पहले सप्ताह से निलंबित कर दी गई थीं।

Matheran Toy Train: नेरल-माथेरान नैरो गेज कॉरिडोर छह नवंबर से फिर से शुरू

मध्य रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि नेरल-माथेरान नैरो गेज कॉरिडोर पर सेवाएं छह नवंबर से फिर से शुरू होंगी। चार सेवाएं नेरल और माथेरान से दो-दो प्रतिदिन संचालित की जाएंगी। नेरल से माथेरान के लिए पहली ट्रेन सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और 11:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

Matheran Toy Train: चारों सेवाएं कुल छह डिब्बों के साथ संचालित

दूसरी ट्रेन सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे माथेरान पहुंचेगी। माथेरान से ये ट्रेन क्रमशः दोपहर 2:45 बजे और शाम चार बजे रवाना होंगी और शाम साढ़े पांच बजे और शाम 6:40 बजे नेरल पहुंचेंगी। मध्य रेलवे ने बताया कि चारों सेवाएं कुल छह डिब्बों के साथ संचालित की जाएंगी, जिनमें तीन द्वितीय श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी-सह-सामान वैन शामिल हैं।

Matheran Toy Train: शनिवार और रविवार को आठ सेवाएं संचालित

दोनों ओर से पहली सेवाएं एक विस्टाडोम कोच और दूसरी सेवाएं एक प्रथम श्रेणी कोच के साथ संचालित की जाएंगी। विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार से शुक्रवार तक माथेरान और अमन लॉज के बीच दोनों दिशाओं में छह शटल सेवाएं संचालित होंगी, तथा शनिवार और रविवार को आठ सेवाएं संचालित होंगी।

टॅग्स :महाराष्ट्रRailway Ministryभारतीय रेलमुंबईMumbaiThane Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा