मारुति सुजुकी इंडियाः अर्टिगा के दाम 1.4 प्रतिशत और बलेनो 0.5 प्रतिशत महंगी, कीमत 16 जुलाई से लागू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 18:53 IST2025-07-16T18:52:33+5:302025-07-16T18:53:20+5:30
Maruti Suzuki India: बलेनो की कीमत 6.7 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है, जबकि अर्टिगा की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है।

सांकेतिक फोटो
Highlightsमॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए हैं।कीमत में 1.4 प्रतिशत और बलेनो की कीमत में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
Maruti Suzuki India: देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छह एयरबैग के मानकीकरण से अर्टिगा की औसत शोरूम कीमत में 1.4 प्रतिशत और बलेनो की कीमत में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कंपनी ने बताया कि यह मूल्यवृद्धि 16 जुलाई, 2025 से लागू होगी। प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 6.7 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है, जबकि अर्टिगा की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है।