मारुति ने स्टार्टअप्स के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: June 18, 2021 18:41 IST2021-06-18T18:41:29+5:302021-06-18T18:41:29+5:30

Maruti launches new program for startups | मारुति ने स्टार्टअप्स के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया

मारुति ने स्टार्टअप्स के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, 18 जून वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के लिये खोज करने और स्टार्टअप्स को व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया है।

मारुति ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद की इनोवेशन इंटरमीडियरी और बिजनेस इनक्यूबेटर टी-हब के साथ साझेदारी में मोबिलिटी चैलेंज का अनावरण किया गया।

उसने कहा कि इस चुनौती के लिए भारत और विदेशों से सीरीज-ए से यूनिकॉर्न तक के स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया है। उनसे मोबिलिटी स्पेस में अपने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधानों का प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाएगी।

मारुति ने कहा कि इस कदम के जरिये वह स्टार्टअप्स के साथ-साथ मौजूदा ग्राहक आधार वाली कंपनियों के साथ भी साझेदारी करने को लेकर उत्सुक है।

इससे पहले जनवरी 2019 में मारुति ने नवोदित स्टार्टअप्स के विकास में तेजी लाने के लिए जीएचवी एक्सेलेरेटर के साथ साझेदारी में मोबिलिटी एंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब कार्यक्रम शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti launches new program for startups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे