मैरिको के पहले तिमाही का शुद्ध मुनाफा छह प्रतिशत घटकर 365 करोड़ रुपये; बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:50 IST2021-07-30T20:50:39+5:302021-07-30T20:50:39+5:30

Marico Q1 net profit down 6 per cent to Rs 365 crore; Sales up 31 percent | मैरिको के पहले तिमाही का शुद्ध मुनाफा छह प्रतिशत घटकर 365 करोड़ रुपये; बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी

मैरिको के पहले तिमाही का शुद्ध मुनाफा छह प्रतिशत घटकर 365 करोड़ रुपये; बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, 30 जुलाई एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा, जून 2021 को समाप्त तिमाही में 5.92 प्रतिशत घटकर 365 करोड़ रुपये रह गया।

मैरिको ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 388 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

हालांकि, मुंबई स्थित इस कंपनी का परिचालन से होने वाली आय 31.16 प्रतिशत बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,925 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार, ‘‘आधार तिमाही में असाधारण लाभ के कारण’’ कर पश्चात मुनाफे में कमी आई है।’’

कंपनी का कुल खर्च 2,085 करोड़ रुपये रहा, जो पहले के 1,501 करोड़ रुपये से 38.90 प्रतिशत अधिक है। वित्तवर्ष 2021 के 1,480 करोड़ रुपये की तुलना में घरेलू बिक्री 34.59 प्रतिशत बढ़कर 1,992 करोड़ रुपये की हो गई।

एक अलग फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने शुक्रवार को 2 अगस्त, 2021 से पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) के रूप में मिलिंद बर्वे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marico Q1 net profit down 6 per cent to Rs 365 crore; Sales up 31 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे