OLA पर मैपमाईइंडिया ने लगाया चोरी करने का आरोप, इस मामले में कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस

By आकाश चौरसिया | Updated: July 29, 2024 17:35 IST2024-07-29T17:08:05+5:302024-07-29T17:35:06+5:30

सीई इंफो सिस्टम्स ने कहा, कंपनी ने OLA मैप्स बनाने के लिए हमारे क्लाइंट के मालिकाना स्रोत से एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और एसडीके (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) की नकल की है।

Map My India accused OLA of theft, sent legal notice in this matter | OLA पर मैपमाईइंडिया ने लगाया चोरी करने का आरोप, इस मामले में कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस

फोटो क्रेडिट- एक्स

नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक को गाड़ियों में मैपमाईइंडिया से मिलता-जुलता मैप के इस्तेमाल करने पर कंपनी ने लीगल नोटिस थमा दिया है। मैपमाईइंडिया सीई इंफो सिस्टम की पैरेंट कंपनी है। साथ में ओला पर आरोप लगाया कि देश भर में जो कंपनी ने मैप के जरिए सर्विस मुहैया करवाई हैं, वो कहीं न कहीं उनकी कॉपी है। इस बात की पुष्टि फोर्ब्स इंडिया ने की है।

नोटिस में ओला इलेक्ट्रिक पर लाइसेंसिंग समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। साल 2022 में, मैपमाईइंडिया को अपने S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नेविगेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक द्वारा शामिल किया गया था।

मैपमाईइंडिया के अनुसार, समझौते के तहत ओला इलेक्ट्रिक को मिलते-जुलते प्रोडेक्ट और रिवर्स इंजीनियरिंग या एपीआई से सोर्स कोड की नकल या लाइसेंस प्रोडेक्ट से जुड़ा सॉफ्टवेयर जैसी चीजों के इस्तेमाल करने पर रोक लगाता है। जिसका इस्तेमाल ओला बीते कई दिनों से करता आ रहा है।

मैकमाईइंडिया का आरोप
सीई इंफो सिस्टम्स ने जो बताया उसे फोर्ब्स इंडिया ने कहा, आपने OLA मैप्स बनाने के लिए हमारे क्लाइंट के मालिकाना स्रोत से एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और एसडीके (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) की नकल की है। यह निश्चित तौर पर कहा गया है कि हमारे ग्राहक का विशेष डेटा अपने अवैध मकसद को आगे बढ़ाने और अपने अन्यायपूर्ण व्यावसायिक लाभ के लिए कॉपी किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है।

ओला को भेजे लीगल डॉक्यूमेंट की मानें तो कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक ने एपीआई से विकसित किए ओला मैप पूरी तरह से गलत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लीगल नोटिस में इस बात पर भी प्वाइंट उठाया गया है कि ओला ने साल 2021 समझौते के टर्म का उल्लंघन किया, जिसमें कहा गया था कि बौद्धिक संपदा नियमों के अनुसार विशेष रूप से को-ऑपरेटेड और रिवर्स इंजीनियरिंग को प्रतिबंधित करना चाहिए। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया और लगातार ओला नियम के विरुद्ध काम कर रहा था।

Web Title: Map My India accused OLA of theft, sent legal notice in this matter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :olaMapmyIndiaओला