नये कृषि कानूनों से किसानों को कई लाभ: सुब्रमणियम

By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:42 IST2021-01-29T19:42:57+5:302021-01-29T19:42:57+5:30

Many benefits to farmers from new agricultural laws: Subramaniam | नये कृषि कानूनों से किसानों को कई लाभ: सुब्रमणियम

नये कृषि कानूनों से किसानों को कई लाभ: सुब्रमणियम

नयी दिल्ली, 29 जनवरी तीन नये कृषि कानूनों को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियम ने शुक्रवार को कहा कि इन अधिनियमों से किसानों को कई लाभ मिलेंगे।

मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

सुब्रमणियम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अर्थशास्त्री हैं और अर्थशास्त्र की बात करते हैं। और अर्थशास्त्र कहता है कि कृषि कानून के कई लाभ हैं।’’

केंद्र सरकार सितंबर में बने इन कृषि कानूनों को खेती-बाड़ी के क्षेत्र में बड़े सुधार बताती रही है। उसका कहना है कि इससे बिचौलिये समाप्त होंगे और किसान अपनी उपज कहीं भी बेचने को आजाद होंगे।

हालांकि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आशंका जतायी है कि नये कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में उन्हें जो राहत मिली हुई, उसको समाप्त कर दिया जाएगा और साथ ही मंडी व्यवस्था को खत्म करेगा। इससे वे बड़ी कंपनियों के चंगुल में फंस जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many benefits to farmers from new agricultural laws: Subramaniam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे